मंगलवार, 18 मई 2010

माता-पिता से बढ़ कर न कोई अल्लाह न भगवान है



मन्दिर में हो रही आरती , मस्जिद में अज़ान है

गुरुद्वारों में शबद गूंजते , चर्च में प्रे परवान है

जिनालयों में णमोकार, अगियारी ज्योतिमान है

बौद्ध मठों में मंगलगान है ........................

यही हमारा हिन्दुस्तान है ........................



काम अगर बच्चे करते हैं, क्यों नहीं करने देते ?

पेट अगर भरते हैं अपना, क्यों नहीं भरने देते ?

निर्धनता की कीचड़ से क्यों नहीं उभरने देते ?

मेहनत से किस्मत संवरे तो क्यों संवरने देते ?


मेहनत करने वाला बालक ही बनता बलवान है

पैसा पैसा जोड़ के इक दिन बन सकता धनवान है

मेहनत के दम पर कोरिया है, चाईना है, जापान है

मेहनत करना धर्म समान
है,

मेहनत इन्सां की पहचान है


_________________यही हमारा हिदुस्तान है

_______________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है



जनम दिया जिन्होंने तुमको, पाला और पढ़ाया

ख़ुद गीले में जागे, पर सूखे में तुम्हें सुलाया

उनके दूध-औ-खून का कर्ज़ा तुमने ख़ूब चुकाया

उन्हीं के घर से निकाल उनको, वृद्धाश्रम भिजवाया


माता-पिता से बढ़ कर न कोई अल्लाह न भगवान है

माता-पिता ही गीता,बाइबल,श्री गुरुग्रंथ, कुरआन है

अपने माता-पिता का जग में जो करता अपमान है

पूत नहीं है,वो शैतान है

उससे मिलना पाप समान है

_______________यही हमारा हिदुस्तान है

______________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है




मिट्टी,
लकड़ी,गोबर त्यागे, कांक्रीट अपनाया

ऊँचे भवन बनाए, दीवालों पर काँच सजाया

एसी,फ्रिज,गीजर,टीवी,कारों का ढेर लगाया

कार्बन डाई ऑक्साइड का गहरा जाल बिछाया


कर्म किए जैसे हमने, वैसा उनका भुगतान है

शुद्ध पवन के बिना श्वास लेना तो नर्क समान है

वृक्ष है तो ऑक्सीज़न है ऑक्सीज़न हैं तो प्राण है

वृक्ष नहीं तो सब वीरान है

वृक्ष उगाओ वृक्ष महान है

_______________यही हमारा हिदुस्तान है

_____________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है




सरस्वती जैसी कई नदियों का हो चुका सफ़ाया

क्षिप्रा,तापी,चम्बल सबकी सिमट रही है काया

गंगा,यमुना,गोदावरी भी सूख रही है भाया

ज़्यादा दिन तक नहीं रहेगा हम पर इनका साया


जल का संकट गहराया, जल का सीमित परिमाण है

जल का सद उपयोग न सीखे,तो हम सब नादान हैं

जल का दुरउपयोग करे, वह काफ़िर है, बेईमान है

जल जीवन है, जल से जान है

जल को बचालो, जल भगवान् है

___________________यही हमारा हिदुस्तान है

_______________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है




बाइबिल से झगड़ा करने

गुरुवाणी किस दिन आई ?

किस दिन अगियारी ने

देरासर को आँख दिखाई ?

किस दिन मस्जिद की मीनारें

मन्दिर से टकराई ?

और किस दिन चौपाई ने

आयत के घर आग लगाई ?

________________नानक जीसस महावीर बुद्ध

________________सारे एक समान हैं

________________मैं जिसको कहता हूँ राम

________________वो ही तेरा रहमान है

________________मेरे घर में गीता है और

________________तेरे घर कुरआन है

सब का आदर और सम्मान है

यही हमारा हिन्दुस्तान है .................................

यही हमारा हिन्दुस्तान है


___हाँ हाँ यही हमारा हिन्दुस्तान है

___अपना प्यारा हिन्दुस्तान है

hindi hasyakavi albela khatri hidustan ye hai india

















www.hasyakavi.net





6 टिप्‍पणियां:

  1. काम अगर बच्चे करते हैं, क्यों नहीं करने देते ?

    पेट अगर भरते हैं अपना, क्यों नहीं भरने देते ?

    निर्धनता की कीचड़ से क्यों नहीं उभरने देते ?

    मेहनत से किस्मत संवरे तो क्यों न संवरने देते ?

    बहुत खूब अलबेला साहब

    जवाब देंहटाएं
  2. यही हमारा हिन्दुस्तान है

    जवाब देंहटाएं
  3. जी हाँ यही हमारा हिन्दुस्तान है!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुन्दर और हमारे देश की हर विशेषताओं और समस्याओं का स्पष्ट चरित्र चित्रण करती हुई रचना. सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहें. सर्व धर्म समभाव.

    जवाब देंहटाएं
  5. माता-पिता से बढ़ कर न कोई अल्लाह न भगवान है
    माता-पिता ही गीता,बाइबल,श्री गुरुग्रंथ, कुरआन है

    सुन्दर कथन और प्रेरक

    जवाब देंहटाएं
  6. waah ek alag hi jyot jalayi aapne is dharm ko lekar jhagadte blogjagat...mein...

    जवाब देंहटाएं