मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

उन्हें नि:संशय सुख की प्राप्ति होती है




जो केवल दया से प्रेरित हो कर सेवा करते हैं

उन्हें

नि:संशय सुख की प्राप्ति होती है


- वेद व्यास


सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

साजन शराबी हो तो बोतल के बदले में ....




भाई जो शराबी हो तो

बोतल के बदले में

गैरों बीच घर की कहानी बिक जाती है



साजन शराबी हो तो

बोतल के बदले में

सजनी के गले की निशानी बिक जाती है



बाप जो पीया करे है

मदिरा तो उस घर

फूल जैसी बेटी की जवानी बिक जाती है



मदिरा के नशे में

ईमान बिके देखे बन्धु

बिना किसी दाम ज़िन्दगानी बिक जाती है
















www.albelakhatri.com

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

जान पे खेल गए जो मॉं के दूध का कर्ज़ चुकाने में.....




धन्य-धन्य ये धरती जिस पर ऐसे वीर जवान हुए

मातृ-भूमि की ख़ातिर जो हॅंसते हॅंसते क़ुरबान हुए

जिनकी कोख के बलिदानों पर गर्व करे मॉं भारती

आओ हम सब करें आज उन माताओं की आरती

आओ गाएं हम..

वन्दे मातरम ...

वन्दे मातरम ...

वन्दे मातरम ...



ऑंचल के कुलदीप को जिसने देश का सूरज बना दिया

अपने घर में किया अन्धेरा, मुल्क़ को रौशन बना दिया

जिनके लाल मरे सरहद पर क़ौम की आन बचाने में

जान पे खेल गए जो मॉं के दूध का कर्ज़ चुकाने में

है उन पर बलिहारी, देश की जनता सारी

देश की जनता सारी, है उन पर बलिहारी

जो माताएं इस माटी पर अपने बेटे वारतीं

आओ हम सब करें आज उन माताओं की आरती... आओ गाएं हम...



जिनके दम पर फहर रहा है आज तिरंगा शान से

जिनके दम पर लौट गया है दुश्मन हिन्दोस्तान से

जिनके दम पर गूंजी धरती विजय के गौरव-गान से

जिनके दम पर हमें देखता जग सारा सम्मान से

है उन पर बलिहारी, देश की जनता सारी

देश की जनता सारी, है उन पर बलिहारी

जिनकी सन्तानें दुश्मन को मौत के घाट उतारतीं

आओ हम सब करें आज उन माताओं की आरती ... आओ गाएं हम...



जिन मॉंओं ने दूध के संग-संग राष्ट्र का प्रेम पिलाया

जिन मॉंओं ने लोरी में भी दीपक राग सुनाया

जिन मॉंओं ने निज पुत्रों को सीमा पर भिजवाया

जिन मॉंओं ने अपने लाल को हिन्द का लाल बनाया

है उन पर बलिहारी, देश की जनता सारी

देश की जनता सारी, है उन पर बलिहारी

जिनकी ममता रण-भूमि में सिंहों सा हुंकारती

आओ हम सब करें आज उन माताओं की आरती ... आओ गाएं हम...


वन्दे मातरम ...

वन्दे मातरम ...

वन्दे मातरम ...
‌‌‌ ‌‌


सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

देश किसी कोठे पे बदन हुआ जाता है



देखना तो एक ओर

सोचता भी कौन है कि

देश के जवानों का पतन हुआ जाता है


ऐसे बिकता है इन

नेताओं के राज में कि

देश किसी कोठे पे बदन हुआ जाता है


गिद्धों और चीलों को

मिलते हैं सिंहासन

आदमी ज़मीन में दफ़न हुआ जाता है


आदमी की लाश है तो

नंगी ही जलादो क्योंकि

आदमी से महंगा कफ़न हुआ जाता है