एक तरफ जहां आज-कल बुज़ुर्गों की उपेक्षा करने व उनकी समुचित
सेवा -सुश्रुषा न करने के समाचार आये दिन देखते हैं, वहीँ अनेक
स्थानों पर उनके सम्मान और अभिनन्दन के महोत्सव मन को
राहत भी देते हैं ।
कल यानी 27 मई 2010 को श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय समाज,
डहेली अपने स्वर्ण जयन्ती महोत्सव पर समाज के 16 ऐसे बुज़ुर्गों
को सार्वजनिक रूप से अभिनन्दित और सम्मानित कर रहा है
जिन्होंने अपने जीवन के 75 वसन्त पार कर लिए हैं ।
समाज के अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी
श्री मनहर लाल काकू ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित
सांस्कृतिक कार्यक्रम में "माँ बाप ने भुलशो नहीं" की प्रस्तुति भी
होगी। समारोह में सक्रिय समाजसेवी श्री खूब चन्द खत्री तथा
मंच संचालक कवि अलबेला खत्री को समाज गौरव सम्मान से
विभूषित किया जायेगा ।
मैं तो जा रहा हूँ कल डहेली .........अपना सम्मान जो करवाना
है........और फिर पूरे आयोजन का सञ्चालन भी करना है
धन्यवाद और बधाई मनहर लाल काकू जी ! ऐसे आयोजन करके
आप हमारी पुरातन परम्पराओं की ध्वजा फहरा रहे हैं
keep it up !


www.albelakhatri.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें